दिल्ली के आजादपुर मंडी में इस बार भी सिरमौर की सफेद सोना की एंट्री ने धूम मचा दी है। सिरमौर जिले की नकदी फसल लहसुन की पहली खेप आजादपुर, देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में आ गई है। बीते 24 घंटे में सिरमौर जिले का ए ग्रेड लहसुन 200 से 220 रुपये प्रति किलो था। सिरमौर के उत्पादकों को इस मर्तबा की फसल का भी अच्छा मूल्य मिल रहा है। मंगलवार तक देश की सबसे बड़ी मंडी में लहसुन के आढ़ती जितेंद्र खुराना ने बताया कि 25 गाडिय़ां में से केवल 13 हिमाचल के लहसुन के लिए पहुंची हैं। सिरमौर का लहसुन भी आढ़ती के अनुसार चाईना, इजिप्ट और अमरीका से बेहतर है।
सिरमौर के लहसुन की दिल्ली में धूम 200 रुपए प्रति किलो रहा है बिक
Date: