‘मंदिर प्रबंधक कमेटी सिद्व बाबा बालक नाथ जी’
श्री सुयश मरवाहा युवा मंडल के प्रधान नियुक्त।
मनीश शर्मा उप प्रधान, रूपांश मरवाहा जनरल सैक्टरी, ओम बग्गा व नितिश वर्मा सैक्टरी नियुक्त।
(TTT):मंदिर प्रबंधक कमेटी श्री सिद्व बाबा बालक नाथ सुखियाबाद की एक मीटिंग दीपक हैंडलूम इम्पोरियम परिसर में हुई । जिसमें पिछली मीटिंग में बनाए युवा मंडल का चुनाव हुआ। श्री सुयश मरवाहा को सर्वसम्मति से युवा मंडल का प्रधान, श्री मनीश शर्मा उप प्रधान, श्री रूपांश मरवाहा जनरल सैक्टरी, श्री ओम बग्गा व नितिश वर्मा को सैक्टरी चुना गया। प्रधान श्री नरेन्द्र बग्गा ने नव निर्वाचित टीम को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री नरेन्द्र बग्गा, सीनियर उप प्रधान श्री दीपक मरवाहा, जनरल सैक्टरी श्री कृष्ण गोपाल आनन्द, श्री राज कुमार मरवाहा, श्री पवन शर्मा, श्री प्रदीप मरवाहा मिट्ठु, श्री राजीव मरवाहा रिक्की, श्री अश्वनी शर्मा (छोटा), श्री नितिन गुप्ता, श्री ओमकार त्रेहन के साथ-साथ युवा मंडल के सदस्य श्री मोहित शर्मा, श्री पुनीत मरवाहा, श्री वंश मरवाहा, श्री लक्ष्य बग्गा, श्री पारस पराशर, सुअंश भवरी, श्री ऋषभ भवरी, श्री वैभव, भी उपस्थित थे। कमेटी प्रधान श्री नरेन्द्र बग्गा ने नव गठित टीम को मुबारकबाद दी और कहा कि युवा मंडल और युवाओं को भी अपने साथ जोड़कर धार्मिक कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
युवा मंडल के प्रधान श्री सुयश मरवाहा ने कहा कि वो व उनकी टीम उनको चुनने के लिए प्रबंधक कमेटी व युवा मंडल के सभी सदस्यों का धन्यवाद करती है। उन्होने आगे कहा कि वो व उनकी टीम भंडारे को सुचारू रूप से चलाने के लिए यथाशक्ति कार्य करेगी और कहा कि वो जल्द ही अपनी टीम का विस्तार भी करेंगे।
‘मंदिर प्रबंधक कमेटी सिद्व बाबा बालक नाथ जी’ श्री सुयश मरवाहा युवा मंडल के प्रधान नियुक्त।
Date: