News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

हरि नगर में श्रद्धा व उत्साह से करवाई गई श्री बाला जी की भव्य चौंकी

होशियारपुर, 8 नवंबर{TTT}:
श्री राम के दुलारे हनुमान दल हरि नगर वालों की ओर से प्रधान मुनीश शर्मा की अध्यक्षता में श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शिव शक्ति चौक हरि नगर में श्री बाल जी की भव्य चौकी श्रद्धा व उत्साह से करवाई गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा, मेयर सुरिंदर कुमार, दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन मुनीश शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, सेठ रोहताश जैन सहित अन्य गणमान्यों के अलावा शहर वासियों ने श्री बाल जी के दरबार में शीश नवा कर आशीर्वाद लिया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संतों की नगर व छोटी काशी के नाम से मशहूर होशियारपुर शहर में धार्मिक आयोजन पूरा वर्ष भर चलते हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना समाज में एक अच्छा संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन लगातार होते रहने चाहिए ताकि लोगों में आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़े। प्रधान मुनीश शर्मा ने बताया कि यह शिव शक्ति चौंक हरि नगर में छठी भव्य श्री बाला जी की चौंकी करवाई गई है, जिसमें इंटरनेशनल गायक गौतम जालंधरी और अजय माही श्री बाला जी का गुणगान किया। उन्होंने  बताया की 11 नवंबर को भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो कि हरि नगर से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होकर हरि नगर में ही वापिस समाप्त होगी। इस मौके पर धीरज शर्मा, विकास सैनी, अभिनव ठाकुर, दक्ष सैनी, अचिंत अग्रवाल, अंकुश कुमार,मयंक शर्मा, सक्षम शर्मा, दिग्वजय ठाकुर, दिव्यांश सैनी,हर्ष अग्रवाल, राघव, दानिश मरचंदा, परिथ्हुल, अर्जुन ठाकुर, रौनक सैनी, चिराग सैनी, अश्मित सिंह, दीपक जसवाल, चिराग ओहरी, नामित जैन, जस्सी,  कृष्णा, प्रीत, गौरव गोरा, ईशान कपूर, साहिल, इंदरजीत, निक्कू, करण के अलावा अन्य शहर वासी भी मौजूद थे।

YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uk268mj0hb0?si=mWxAnMDoRaQIs1qI” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C8DD9V-QcGU?si=JvbpAIY1Wa2gfsCH” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>