
(TTT) श्री आत्मानंद जैन सभा द्वारा संचालित श्री विजय आनंद जैन पाठशाला भवानी नगर में श्री जीवन जैन, श्री अजीत जैन की अध्यक्षता में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अमेरिका में रह रहे डॉक्टर रमेश नैय्यर जी ने स्कूल के विद्यार्थियों के बूट जुराबों के लिए उचित राशि भेजी ।इस पुण्य कार्य में डॉक्टर के बी गालोत्रा और रिटायर्ड प्रिंसिपल कंचन गालोत्रा का भी बहुत सहयोग रहा। इस अवसर पर श्रीमती कंचन गालोत्रा जी ने बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान दिया। श्री जीवन जैन ,श्री अजीत जैन जी ने डॉक्टर नैय्यर का दिल से धन्यवाद किया। स्कूल के मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुनीता कुमारी और समूह स्टाफ ने सबका धन्यवाद किया।

