शिवालिक हिल्ज़ वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर की ओर से 38वें आयुर्वेदिक मैडिकल कैम्प का आयोजन
(TTT) आयुर्वेदा ईलाज पद्धति के जनक भगवान धन्नवंतरि दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब सरकार के आयुर्वेदिक विभाग के सहयोग के साथ शिवालिक हिल्ज़ वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर की ओर से बर्फानी मुहल्ला होशियारपुर में 38वें आयुर्वैदिक मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज़िला आयुर्वैदिक तथा यूनानी अफसर डॉ. प्रदीप सिंह कंवर की ओर से आयुर्वैदिक डाक्टरों की टीम डॉ. दीप्ति कंवर ए.एम.ओ., डॉ.अमनजोत कौर उप-वैद्य, हरकिरत कौर, गुरप्रीत सिंह सहायक तथा सोसायटी की ओर से चलाये जा रहे मां तथा बच्चा सेहत केन्द्र के हैल्थ वर्करस ज्योति पुरी, नीतू कौर ने कैम्प में आये 100 से भी अधिक व्यक्तियों की जांच की तथा 86 रोगियों को मुफ्त दवाईयां दीं।
इस अवसर पर डॉ. रवि कुमार डुमरा डायरैक्टर आयुर्वैदिक पंजाब ने अपने संदेश में शिवालिक हिल्ज़ वैल्फेयर सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि आयुर्वैदिक ईलाज पद्धति बहुत ही सुरक्षित तथा प्रभावशाली है जिससे गंभीर रोगों का ईलाज सफलतापूर्वक किया जाता है। आयुर्वैदिक ईलाज पद्धति को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर मैडिकल कैम्प लगाये जाते हैं तांकि इस पद्धति को प्रदेश के हर कोने तक पहुंचाया जाये।
इस अवसर पर सेवा मुक्त सचिव रैडक्रास तथा सोसायटी के मुख्य सलाहकार अमरजीत हमरोल ने बताया कि सोसायटी बहुत ही गरीब तथा पिछड़े इलाकों में पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से काम कर रही है। हर महीने अलग-अलग मीटिंगों में गर्भवती तथा दूध पिलाती माताओं को अपनी तथा बच्चे की देखभाल सम्बन्धी जानकारी दे रही है। इस के साथ ही उनको पूर्ण टीकाकरण सम्बन्धी जानकारी तथा प्रेरित किया जाता है। इसके साथ ही टी.बी.., कैंसर, नशे जैसी गंभीर अलामतों सम्बन्धी जानकारी भी दी जाती है।
कैम्प को सुचारू ढंग से चलाने तथा सफल बनाने के लिए बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा के प्रधान अमरीक सिंह, मशहूर समाज सेवी तथा होशियारपुर इनक्लेव के सचिव नरिन्दर सिंह सैनी, आंगनबाड़ी वर्करस मोनिका, जगदीश कौर तथा रणदीप बाला विशेष सहयोग दिया।