
शिवसेना समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल यूथ राष्ट्रीय प्रभारी बंटी जोगी वह कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में एस.एस.पी होशियारपुर से मिला वह उनको सिरोपा व फूलों का गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया और इस बीच विशेष रूप में राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज जी उपस्थित हुए।

बंटी जोगी व जावेद खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम नए एस.एस.पी साहिब से मिले और उनको यह विश्वास दिलवाया कि शिवसेना हर वक्त प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और जो प्रयास मुख्यमंत्री पंजाब, डी.जी.पी साहिब पंजाब व जिले में एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक ने नशे को खत्म करने के लिए किए हैं वह बहुत ही सराहनीय है और उनका हम समर्थन करते है।
बंटी योगी ने बयान देते हुए कहा कि अपने जिले में हमारी ओर से नशे को खत्म करने के लिए हम जितना हो सके उतना ही प्रयास करेंगे और जहां भी नशे की बिक्री होगी तब समय-समय पर प्रशासन को उनके खिलाफ जानकारी दे दी जाएगी और हम इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं है कि हमारा नाम गुप्त रखा जाए क्योंकि शिवसेना जो भी कार्य करती है वह सरेआम करती है अगर खुलेआम करती है
जावेद खान ने पंजाब के बिगड़ते हुए हालातो के बारे में कहा कि उन्हें काफी लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं क्योंकि हमने कई नशा तस्करों को जेल में करवाया है जिसके कारण मुझे टारगेट बनाया जाता है परंतु फिर भी हम ऐसे नशा तस्करों की परवाह नहीं करते।

