16 तारीख को किसानो की भारत बंद काल का शिवसेना सर्व धर्म पार्टी पूरा समर्थन करती है – जावेद खान

Date:

16 तारीख को किसानो की भारत बंद काल का शिवसेना सर्व धर्म पार्टी पूरा समर्थन करती है – जावेद खान

होशियारपुर 15 फरवरी (बजरंगी पांडे ):आज शिव सेना सर्व धर्म पार्टी की एक मीटिंग पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में जावेद खान ने कहा कि जो 16 फरवरी को किसान भाईयों ने भारत बंद की काल दी है पार्टी उसका पूरा समर्थन करती है। उन्होने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अंग्रजों की तरफ किसान भाईयों पर जुल्म कर रही है। दो साल पहले किसान आंदोल स्थगित करवाने के समय प्रधान मंत्री मोदी ने किसानों की मांगे पूरा करने का वादा किया था लेकिन अब केन्द्र सरकार अपने वादे से मुकर गई है। मोदी सरकार तानाशाही सरकार है जो किसानों के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को तंग और परेशान कर रही है। उन्होने पंजाब के राजनेताओं से सवाल करते हुए कहा कि आज वो मंत्री और एम.पी. कहां गये जो अपने आपक को किसानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताते थे। ये जो मंत्री और एम.पी. बने हैं सिर्फ मोदी की गोद में बैठे हुए हैं इन्हे ंजनता से कोई हमदर्दी नहीं है सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी है। उन्होने आगे कहा कि हमें किसानों पर गोलियां और लाठियां चलवाने वाले मंत्री और एम.पी. नहीं चाहिए। पंजाब के मंत्री और एम.पी. अगर चाहते तो किसानों की मांगे पूरी करवा सकते थे। इन्ही मौकाप्रस्त राजनेताओं की वजह से पंजाब का किसान इन मुश्किल हालातों का सामना करने को मजबूर हुआ है। उन्होने कहा कि किसानों के जान और माल का जो भी नुकसान होगा उसकी जिम्मेदारी इन नेताओं की होगी। उन्होने कहा कि शिव सेना सर्व धर्म पार्टी कल के भारत बंद को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा देगी और पार्टी किसानें के साथ चट्टान की तरह कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, मनप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, अभी, पवन, सोनू सूद, लवली, लाडी आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...