ऑपरेशन ब्लू स्टार में हुए शहीदों व केंद्रीय सुरक्षा बलों , पुलिस जवानों की याद में शिवसेना बालठाकरे ने दी श्रद्धांजलि
(TTT) आज शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा की अध्यक्षता में शिव शक्ति राधेकृष्ण मंदिर शिवसेना कार्यालय कमेटी बाजार मैं बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर शशि डोगरा , राजिन्द्र कुमार , संजीव सूद व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं दीपा इस्लामाबाद ,जयपाल , रामपाल, साहिल गोगना ,संदीप चोपड़ा ,शत्रुघ्न डोगरा , हरजिंदर कुमार , समाजसेवी जितेंद्र लल्ली , रवि कुमार इस्लामाबाद ,ओम प्रकाश , काना राम , नरेंद्र बागा , बिंदर कुमार , राकेश कुमार शर्मा , नीटा सोनी ,गौरव कपूर , परमजीत सिंह पाला शामिल हए ।
इस अवसर पर रणजीत राणा की अध्यक्षता में 06 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार मैं शहीद हुए भारतीय फौज के जवानों केंद्रीय सुरक्षा बलों और बेकर लोगों के साथ-साथ ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक अरुण श्रीधर वैद्य , आंतकवाद को खत्म करने वाले पूर्व डीजीपी रिबेरो पूर्व डीजीपी स्वर्गीय के पी एस गिल की वीरता को याद करते हुए शौर्य दिवस मनाया गया जिन्होंने देश के टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिशें को नाकाम किया था
इस अवसर पर शहीद हुए भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को भी याद किया गया जिन्होंने देश के टुकड़े करने की नीयत से पाकिस्तानी प्रायोजित आंतकवाद को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार करने का निर्णय लिया इन शहीद हुए लोगों की कुर्बानियों का सदका आज पंजाब तरक्कियों की राह पर चल रहा है परंतु आज भी विदेश में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे दलाल देश की शांति भंग करने की कोशिशें में लगे रहते हैं पंजाब सरकार से अपील है कि ऐसे शांति भंग करने वालों के सर उठाने से पहले उनके खिलाफ सख्त सख्त करवाई की जाए क्योंकि शिवसेना बालठाकरे हमेशा देश हित की बात करने वाली पार्टी है देश विरोधी और फिर का प्रस्ताव के खिलाफ शिवसेना ने सदा विरोध किया है और आगे भी देश विरोधी ताकतों का विरोध करती रहेगी
ऑपरेशन ब्लू स्टार में हुए शहीदों व केंद्रीय सुरक्षा बलों , पुलिस जवानों की याद में शिवसेना बालठाकरे ने दी श्रद्धांजलि
Date: