होशियारपुर 3 जुलाई (बजरंगी पांडेय):आज शिवसेना बाला साहब ठाकरे के जिला प्रभारी शशि डोगरा की अध्यक्षता में शहरी प्रभारी संजीव सूद जीत राम ने हिस्सा लिया इस अवसर पर शशि डोगरा ने कहा कि पंजाब में शरेआम हो रहे हिन्दू नेताओं पर हमले व कत्लों के विरोध में पंजाब सरकार का पुतला जलाने के आह्वान पर ही शिवसैनिकों को हाउस अरेस्ट करके आम आदमी पार्टी ने की लोकतंत्र की हत्या की है।शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब प्रधान हरीश सिंगला द्वारा घोषित प्रोग्राम हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री और हिंदू विरोधी पंजाब सरकार के खिलाफ आज पूरे पंजाब में शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप द्वारा पंजाब सरकार और पंजाब के पुतले जलाकर हिंदू समाज को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया था लेकिन पंजाब सरकार शिवसेना के इस प्रोटेस्ट से इतनी ज्यादा घबरा जाएगी जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक है कि आज सुबह ही पंजाब में सभी जगह समेत पटियाला सभी शिव सैनिकों को सुबह ही पटियाला पुलिस अपने घरों पर दबिश देकर घरों में नजरबंद कर दिया पंजाब प्रधान हरीश सिंगला के पी.ए आर. के बॉबी को थानों में ले जाकर बंद कर दिया, जो सरेआम लोकतंत्र का कत्ल है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पंजाब सरकार द्वारा हिंदुओं की आवाज को जबरदस्ती दबाया जा रहा है हिंदुओं को और पंजाब के व्यापारियों को गैंगस्टर और आतंकवादी हमले कर के लूट रहे हैं और हत्या कर रहे हैं दूसरी तरफ पंजाब सरकार हमारे को हमारी आवाज भी नहीं उठाने देती इस अवसर पर शशि डोगरा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन हमने पहली सरकार देखी है कि जो हिंदुुओं के के हक के लिए आवाज भी उठाने नहीं देती शिवसैनिकों को इस तरह घरों में नजरबंद करके जा थानो मे बंद करके उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
पंजाब सरकार का पुतला जलाने के आह्वान पर ही शिवसैनिकों को हाउस अरेस्ट किया गया: शशि डोगरा
Date: