शिव महिमा एवं श्रीमद् भागवत कथा गोपाल मंदिर सिविल हॉस्पिटल रोड में,कृष्ण जी और रुक्मणी जी के विवाह का प्रसंग सुनाया गया

Date:

( TTT)शिव महिमा एवं श्रीमद् भागवत कथा गोपाल मंदिर सिविल हॉस्पिटल रोड में श्री श्री 1008 संत श्री श्रिप्रा गिरी जी महाराज जी( कंथारिया हनुमान ) पालनपुर ( गुजरात) वालों के द्वारा छठे दिन कृष्ण जी और रुक्मणी जी के विवाह का प्रसंग सुनाया गया
जिसमें भक्त जनों ने कृष्ण विवाह में खूब आनंद माना और बांके बिहारी जी के जयकारों से सारा मंदिर गूंज उठा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व एससी कमिशन चेयरमैन श्री विजय सापला जी उनके पुत्र साहिल सापला जी पहुंचे। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान गुरु जी का आशीर्वाद लिया और विकास जी, संजीव तलवाड औरअभिमानु तलवाड को बधाई देते हुए कहा कि इन सेवादारों के कारण ही होशियारपुर को छोटी काशी कहा जाता है रोज कोई ना कोई धार्मिक कार्यक्रम होशियारपुर में किया जाता है और लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और यह हमारी बहुत सौभाग्य की बात है इसमें हमें जाने का मौका भी मिलता है । अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संदीप जी, जिला संपर्क प्रमुख राजीव महाजन ,भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा , जिला सह प्रेस सचिव राजन शर्मा, युवा मोर्चा प्रधान शिवम ओहरी, महामंत्री सूरज शर्मा ,नगर कार्यवाह नरेंद्र मल्होत्रा जी , वॉइस लेस 2nd इनिंग होम मुख्य सेवादार नवीन ग्रोवर जी , शाखा कार्यवाह प्रदीप कंवर जी , पवन शर्मा जी , मन्ना मेहरा जी, सौरव जी, अमित गुप्ता जी , देवम जी आदि सभी उपस्थित हुए ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vqXnv_v7xvU?si=uBS5NOtDlYYFqiiT” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/58-84SHq14Q?si=1SJ6NKKQwy39H55k” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से गांव पोहारी में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना

होशियारपुर, 23 जनवरी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी...