शिरोमणि श्री रविदास सभा रजिस्टर्ड ने सेशन चौक में किया गणतंत्र दिवस का आयोजन
होशियारपुर 27 जनवरी (बजरंगी पांडेय): होशियारपुर के सेशन चौक में शिरोमणि श्री रविदास सभा रजिस्टर्ड के द्वारा गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया।इस मौके पर सभा के प्रधान बलवीर सिंह पंजगरायी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी साथियों को और आम पब्लिक को इस दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। सीनियर मीत प्रधान बी. आर बद्धन ने आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले तथा शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर बलविंदर बिंदी, बलविंदर कौर, राम कृष्ण, चरणजीत सिंह, हरविंदर सिंह, हर भगवान, ओ. पी. लूथरा राम , जसविंदर सिंह, गुरपाल सिंह, अमरजीत सिंह , सीता देवी आदि उपस्थित थे।
शिरोमणि श्री रविदास सभा रजिस्टर्ड ने सेशन चौक में किया गणतंत्र दिवस का आयोजन
Date: