हीरामंडी’ एक्ट्रेस Sharmin Segal के बचाव में आए शेखर सुमन, बोले- आलोचना उन्हें तबाह कर…

Date:

हीरामंडी’ एक्ट्रेस Sharmin Segal के बचाव में आए शेखर सुमन, बोले- आलोचना उन्हें तबाह कर…

(TTT)संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इसमें नजर आए हर एक स्टार को काफी पसंद किया गया। फिर चाहें वो मनीषा कोइराला का किरदार हो या ऋचा चड्ढा का। हालांकि, आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और डायरेक्टर की भांजी शर्मिन सहगल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
आलोचना कर सकती है बर्बाद
हाल ही में शेखर सुमन ने ई-टाइम्स के साथ एक बातचीत में ‘हीरामंडी’ की अपनी को-स्टार शर्मिन सहगल का बचाव किया और कहा कि बहुत ज्यादा आलोचना उन्हें बर्बाद कर सकती है। अभिनेता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भंसाली साहब ने सोचा होगा कि इसका कोई विपरीत प्रभाव हो सकता है।वह उनकी भांजी है और पहले भी फिल्में कर चुकी है। वह यंग लड़की हैं और इस तरह की आलोचना उन्हें बर्बाद कर सकती है। इसके साथ ही अभिनेता ने लोगों से थोड़ा सहज होने का आग्रह किया।