सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह जी का जन्म दिवस’’ मनाया गया
(TTT) सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में हिन्दी विभाग के मुखी प्रो. विजय कुमार तथा डॉ.नीति शर्मा के सहयोग के साथ ’’शहीद-ए-आज़म स.भगत सिंह जी का जन्म दिवस’’ मनाया गया, जिसमें उनके जीवन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें उनके जीवन के फलसफे पर प्रकाश डालते हुये उनकी तरह ही देश की सेवा करने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
कॉलेज की प्रिंसीपल अनीता सागर जी ने इस दिवस की स्टाफ तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि हमें सभी को उनके आदर्शों तथा सिद्धान्तों पर चलते हुये ही अपना जीवन जीना चाहिये तांकि इस देश तथा समाज के प्रति बनते फर्ज़ को उनकी तरह ही निभाते हुये देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि देश के लिये कुर्बानी देने वाले ही हमेशा अमर रहते हैं।
हिन्दी विभाग के मुखी प्रो. विजय कुमार ने कहा कि आज हम उनके कारण ही आज़ादी का सुख प्राप्त कर रहे हैं, अगर उनके जैसे देश भगत जन्म न लेते तो हम आज भी गुलामी का जीवन बिता रहे होते। इसलिए हमारा फर्ज़ बनता है कि उनको हमेशा ही याद रखें तथा उनके बताये हुये रास्ते पर चलते हुये अपने देश का नाम दुनियां में रोशन करें। इस में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर, हिन्दी विभाग के मुखी विजय कुमार, प्रो. नवदीप कौर, डॉ.नीति शर्मा, प्रो.प्रिया कौशल, प्रो. कनव रिषी तथा निर्मल सिंह के इलावा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।