हिमाचल के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड, पहाड़ों पर चढ़ा पारा; अगले 3 दिन तक शीतलहर की चेतावनी
(TTT) हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मैदानी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पहाड़ों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।कल्पा में 33 वर्ष बाद सोमवार 16 दिसंबर को माह का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पूर्व 1991 में कल्पा में दिसंबर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया था।