होशियारपुर 10 जून (बजरंगी पांडेय):पुरहीरां स्थित मॉर्निंग ग्लोरी पब्लिक हाई स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी समर कैंप लगाया गया। इस समर कैंप में बच्चों को लाजवाब एक्टिविटीज़ करवाई गई। भांगड़ा, वेस्टर्न डांस, फायरलैस कुकिंग,आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, मेकअप एंड हेयर स्टाइल और मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई भांगड़ा सिखाने के लिए बाहर से स्पेशल भांगड़ा टीचर बुलाए गए। मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस के लिए भी बाहर से स्पेशल कोच बुलाए गए। स्कूल की डायरेक्टर राधा भट्ट ने कहा कि इन अवसरों पर बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में आत्म विश्वास की भावना बढ़ती है । समर कैंप के आखिरी दिन बच्चों ने पूल पार्टी का आनंद उठाया। बच्चे समर कैंप लगाकर बहुत खुश थे। उन्होंने शिक्षकों का धन्यवाद किया और खुशी खुशी अपने घर को रवाना हुए।
फोटो: समर कैंप के दौरान बच्चे और स्टॉफ।