सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन

Date:

सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन

सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती हेमा शर्मा, उपाध्यक्ष श्री चत्रभूषण जोशी, सचिव श्री श्रीगोपाल शर्मा, उपसचिव श्री तिलक राज शर्मा, कैशियर श्री प्रमोद शर्मा और कार्यकारी प्रिंसिपल श्री प्रशांत सेठी और आई. क्यू. ए.सी के सहयोग से सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ प्रबंधन समिति के सचिव श्री गोपाल शर्मा जी ने पौधारोपण कर किया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गुरचरण सिंह ने बताया कि यह शिविर 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा, जिसका थीम स्वच्छ भारत अभियान और मेरी माटी मेरा देश होगा इस थीम के तहत महाविद्यालय परिसर एवं गोद लिए गांव फदमा में पर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता रैलियां, स्वच्छता गौरव एवं पृथ्वी संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। शिविर में सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रशांत सेठी जी ने कहा कि ऐसे शिविरों में स्वयंसेवक समूहों में काम करना सीखते हैं, जो उन्हें जिम्मेदार और अच्छे नागरिक बनना सिखाता है। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनप्रीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान के साथ जुड़ने की अपील की। उन्होंने भूमि और वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए स्वयंसेवकों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या र्डाॅ. राधिका रतन, प्रोफेसर ज्योति बाला, प्रोफेसर हरजोत कौर, प्रोफेसर राजविंदर कौर, प्रो. अलीशा, प्रोफेसर रैंपी, प्रोफेसर इंदरदीप कौर, प्रोफेसर प्रियंका शर्मा मौजूद रहे। स्वयंसेवकों ने इस कैंप में बढ चढ कर भाग लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिमाचल के ऊना में पेट्रोल पंप कर्मियों पर दराट-तलवार से हमला, 60 हजार रुपये लूटे

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल...

हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 25 फरवरी...