डी.ए.वी कॉलेज, होशियारपुर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
(” Swachhata hi Seva, Environment & Health and Hygiene”थीम के अतंर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन)
डी.ए.वी कॉलेज, होशियारपुर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के दिशानिर्देश तथा कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार और प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। पहले दिन शिविर के उद्घाटन समारोह में प्रिंसिपल ने वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल सर्विस स्कीम का उद्देश्य समाज को स्वयं से पहले रखना ही है, ताकि देश के निर्माण के प्रति स्वयंसेवकों में भागीदारी की भावना को विकसित किया जा सके। ‘ Swachhata hi Seva, Environment & Health and Hygiene’ थीम के तहत आयोजित इस शिविर में भाग लेने वाले लगभग 52 विद्यार्थियों को उन्होंने निस्वार्थ सेवा भाव, पूर्ण जोश तथा उत्साह साथ अपनी हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के आरंभिक चरण में प्रोग्राम ऑफिसर एसोसिएट प्रो. अनिल कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए 25 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक लगाए जा रहे शिविर दौरान करवाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस सात दिवसीय शिविर दौरान कॉलेज परिसर तथा गोद लिए गए गांव पट्टी, कक्कों और वृद्ध आश्रम कैंप होशियारपुर में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान आदि द्वारा जन समुदाय को जागरूक किया जाएगा। प्रोग्राम ऑफिसर सहायक प्रो. डा. इंद्रजीत सिंह ने कॉलेज के एन. एस. एस. यूनिट के इतिहास पर प्रकाश डाल वालंटियर्स का उत्साहवर्धन किया। मैडम रीना सहोता, मैडम मोनिका, डा. सतविंदर कौर , डा. राहुल कालिया, डा. सुनील कुमार वर्मा और कमलजीत ने भी वालंटियर्स को आत्म विश्वास तथा पूरी निष्ठा साथ इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न होने में अपना योगदान देने की वचनबद्धता प्रकट की।