सीनियर महिला क्रिकेट में होशियारपुर ने गुरदासपुर को 9 विकेट से हराया अंजली ने 5 व सुरभि ने लिए 3 विकेट, निरंका ने बनाए नवाद 42 रन

Date:

सीनियर महिला क्रिकेट में होशियारपुर ने गुरदासपुर को 9 विकेट से हराया अंजली ने 5 व सुरभि ने लिए 3 विकेट, निरंका ने बनाए नवाद 42 रन

होशियारपुर(TTT)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर महिला एक दिवसीय इंटर डिस्किट क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर टीम ने गुरदासपुर को 9 विकेट से हराकर 3 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर में खेले गए 50-50 ओवरों के एक दिवसीय मैच में गुरदासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुरदासपुर के बल्लेबाज होशियारपुर की अंजली, सुरभि व निकिता की शानदार गेंदबाजी के आगे केवल 64 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें गुरदासपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जसकरन केवल 27 रन बना सकी। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अंजली शीमर ने 5 विकेट, सुरभि ने 3 विकेट व निकिता ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 50 ओवरों में केवल 65 रन का लक्ष्य लेकर उतरी होशियारपुर की टीम ने 11.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर जीत दर्ज की। होशियारपुर की जीत पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेलां ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर डा. दलजीत सिंह खेलां ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह लड़कियां क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है उससे आने वाले दिनों में जल्द ही राष्ट्रीय टीम में यह खिलाड़ी प्रतिनिधत्व करते दिखाई देंगे। इस अवसर पर महिला कोच दविंदर कौर कल्याण के इलावा कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, दलजीत धीमान व अशोक शर्मा ने टीम को इस बड़ी जीत पर बधाई दी। इस मौके डा. रमन घई ने बताया कि अगला मुकाबला 7 जुलाई को होशियारपुर में जालंधर के साथ खेला जाएगा। फोटो कैप्शन
होशियारपुर की विजेता टीम के साथ सचिव डा. रमन घई, दविंदर कौर, कुलदीप धामी, दलजीत सिंह व अन्य।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੇਸ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:( GBC UPDATE ):- ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ...

ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਲਾਲ ਚੰਦ ਕਟਾਰੂਚੱਕ ਨੇ ਤਲਵਾੜਾ ਵਿੱਚ ‘ਨੇਚਰ ਅਵੇਅਰਨੈਸ ਕੈਂਪ’ ਦਾ ਰੱਖਿਆ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ

ਤਲਵਾੜਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:(TTT):- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਜੰਗਲਾਤ ਅਤੇ ਜੰਗਲੀ...