News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

रकारी कार्यालयों में सीनियर सिटीजन्स को दिया जाए पूरा सम्मान: राहुल चाबा

सरकारी कार्यालयों में सीनियर सिटीजन्स को दिया जाए पूरा सम्मान: राहुल चाबा

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में सीनियर सिटीजन्स को सुविधाएं देने व भलाई संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की हुई बैठक
सिविल अस्पतालों, बैंकों, डाकघरों, पावर कार्पोरेशन व रेलवे स्टेशनों में सीनियर सिटीजन्स के काम पहल के आधार पर करने के दिए निर्देश

होशियारपुर, 24 जुलाईः(TTT) अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में सीनियर सिटीजन्स को सुविधाएं देने व भलाई संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की तिमाही की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागों के प्रमुखों को हिदायत करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में बुजुर्गों का सम्मान बहाल रखा जाए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन्स की समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाए, ताकि उनको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उनके साथ डी.एस.पी बलकार सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनप्रीत सिंह भी मौजूद थे। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बैठक के दौरान पिछली तिमाही की बैठक की समीक्षा की। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले के समूह बैंकों को निर्देश दे कि बैंकों में सीनियर सिटीजन्स को पूरा सम्मान दिया जाए व उनके काम पहल के आधार पर किए जाएं। उन्होंने पुलिस, परिवहन विभाग व रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सरकारी बसों में सीनियर सिटीजन्स की रिजर्व सीट पर केवल सीनियर सिटीजन्स का बैठना यकीनी बनाएं, इसके अलावा प्रैशर हार्नों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह प्रैशर हार्न बुजुर्गों के लिए हानिकारक साबित हो सकते है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सिविल अस्पताल होशियारपुर में लगने वाली लाइन में सीनियर सिटीजन्स को पहल के आधार पर पर्ची देने के साथ-साथ डाक्टरों को पहल के आधार पर सीनियर सिटीजन्स का चैकअप करने के निर्देश भी दिए। राहुल चाबा ने पोस्ट विभाग, बैंक, पावर कार्पोरेशन व रेलवे विभाग को हिदायत जारी करते हुए कहा कि वे अपने विभागों के अंतर्गत काम करवाने आए लोगों में सीनियर सिटीजन्स को पहल दें और उनका पूरा मान सम्मान करें। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सीनियर सिटीजन्स की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर 14567 है जो कि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चलता है औऱ इस नंबर पर कोई भी बुजुर्ग अपनी कोई शिकायत व समस्या दर्ज करवा सकता है। इस मौके पर सीनियर सिटीजन्स एसोसिएशन से जरनैल सिंह धीर, कुलदीप सिंह, सूरज प्रकाश आनंद के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।