News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

स्व. ठाकुर वरियाम सिंह क्रिकेट टूर्नामैंट से भारत में होशियारपुर का नाम हो रहा रोशन : प्रो. मनोज कपूर

स्व. ठाकुर वरियाम सिंह क्रिकेट टूर्नामैंट से भारत में होशियारपुर का नाम हो रहा रोशन : प्रो. मनोज कपूर

होशियारपुर (बजरंगी पांडेय ):। नौंवे स्व. ठाकुर वरियाम सिंह मैमोरियल आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट के दूसरे दिन बंगाल व राजीस्थान के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच की शुरुआत पंजाब के प्रसिद्ध शिक्षावादी ड्रिपल एम के एमडी प्रो. मनोज कपूर ने टॉस करवाकर मैच की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर प्रो. मनोज कपूर ने कहा कि ठाकुर वरियाम सिंह मैमोरियल आल इंडिया टी-20 टूर्नामैंट पंजाब ही नहीं ब्लकि भारत के प्रमुख क्रिकेट टूर्नामैंट में से एक है। उन्होंने कहा कि जिस टूर्नामैंट में इंटरनैशनल, आईपीएल व रणजी ट्राफी खिलाड़ी भाग लेते है उससे होशियारपुर वासियों में भी इस टूर्नामैंट के प्रति विशेष उत्साह रहता है। उन्होंने ठाकुर वरियाम सिंह मैमोरियल आल इंडिया टी-20 टूर्नामैंट कमेटी व एचडीसीए की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह टूर्नामैंट कमेटी व एचडीसीए इस टूर्नामैंट का राष्ट्रीय स्तर पर सफल आयोजन करती है उससे होशियारपुर के क्रिकेटरों को भी काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर की क्रिकेट का स्तर दिन प्रति दिन काफी ऊंचा जा रहा है तथा ऐसे सफल टूर्नामैंटों के आयोजनों से प्रेरणा लेकर होशियारपुर के कई खिलाड़ी मेहनत के साथ पंजाब की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. मनोज कपूर ने खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामैंट कमेटी के चेयरमैन सतप्रीत साबी, एचडीसीए सचिव डा. रमन घई व ठाकुर वरियाम सिंह परिवार के सदस्य सोनू ठाकुर व विक्की ठाकुर को टूर्नामैंट सफल आयोजन के लिए बधाई दी। आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल की टीम ने राजिस्थान की टीम को हराकर सैमीफाइनल में प्रवेश किया तथा इस मैच में बंगाल टीम के राहुल शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ दी मैच चुना गया। इस अवसर पर सतप्रीत साबी ने बताया कि आज का अगला क्वार्टर फाइनल साबी इलैवल व गुरुगराम की टीम के साथ खेल जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी अरुण बेदी के अलावा नरेश कालू, सुमित नैय्यर, तरुण खोसला, जसप्रीत कौर, स. अमरजीत सिंह, स. रणवीर सिंह, स. सिमरनजीत सिंह, दीपक ठाकुर, विनोद ठाकुर, वनीता ठाकुर, रेखा ठाकुर, समायरा ठाकुर, सायरा ठाकुर, सनह ठाकुर, रणवीर ठाकुर के अलावा पूर्व राष्टीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, दीपक कुमार के अलावा जिला कोच दलजीत सिंह, अशोक कुमार, दलजीत धीमान, जिला महिला कोच दविंदर कौर, अनुज शर्मा, जयवीर सिंह, किरपलीन कौर, युग राणा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर टूर्नामैंट कमेटी ने मुख्यातिथि प्रो. मनोज कपूर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन:
मुख्यातिथि प्रो. मनोज कपूर को सम्मनित करते हुए प्रधान सतप्रीत साबी, डा. रमन घई व अन्य।