अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन होशियारपुर के पदाधिकारियों का चयन

Date:

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन होशियारपुर के पदाधिकारियों का चयन।

होशियारपुर 26 अप्रैल (बजरंगी पांडेय):आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, होशियारपुर की मीटिंग फॉर्च्यून पार्क होटल, चिंतपूर्णी रोड, होशियारपुर में हुई। जिसमे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पंजाब प्रधान श्री सुरेन्द्र अग्रवाल जी विशेष तौर पर शामिल हुए। श्री सुरेन्द्र अग्रवाल जी ने होशियारपुर जिले के नए पदाधिकारीयों और कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें उद्योगपति श्री नवीन अग्रवाल जी को होशियारपुर जिले का प्रधान घोषित किया गया। श्री मदन मोहन अग्रवाल जी को सरपरस्त बनाया गया। जिला प्रधान श्री नवीन अग्रवाल जी और श्री मदन मोहन अग्रवाल जी की सलाह के अनुसार बाकी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें श्री नवीन गुप्ता जी और श्री विवेक गुप्ता जी को महासचिव का ओहदा दिया गया। श्री मुकेश गोयल जी, श्री राजेश अग्रवाल और श्री वाई. एन गुप्ता जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का ओहदा दिया गया। श्री विपिन गुप्ता जी को कोषाध्यक्ष, श्री जगदीश अग्रवाल जी, श्री अमित गोयल जी और श्री संदीप गुप्ता जी को कार्यकारी सदस्य बनाया गया। इसके साथ ही महिला विंग का भी गठन किया गया जिसमें श्रीमती सपना अग्रवाल जी को महिला विंग होशियापुर जिले का प्रधान, श्रीमती ममता गुप्ता जी और श्रीमती रुचि गुप्ता को महासचिव, श्रीमती अलका गोयल जी और श्रीमती इंदु गोयल जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती सुदेश गोयल जो को महिला विंग का सरपरस्त बनाया गया। इन सभी ओहदेदारों ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रति अपनी आस्था का और संस्था का साथ निभाने का वादा किया। पंजाब प्रधान ने सभी ओहदेदारों को नियुक्ति पत्र बाँटने और सरोपा डाल कर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला विंग पंजाब की उपाध्यक्ष श्रीमती अलका नगौरी और श्री अनिल नगौरी भी उपस्थित थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/EFVwz8Uj_S4?si=Z1c_vZlllChP6XHp” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“ਕਾਰ ਦੀ ਚਪੇਟ ‘ਚ ਆਉਣ ਕਾਰਨ ਪਤੀ ਪਤਨੀ ਹੋਈ ਮੌਤ”

ਟਾਂਡਾ ਉੜਮੁੜ, 4 ਅਪ੍ਰੈਲ: ਟਾਂਡਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਰੋਡ ਤੇ ਨੈਣੋਵਾਲ...

बीएड के छात्रों ने आशा किरन स्कूल का दौरा किया

होशियारपुर। श्री गुरू गोबिंद सिंह कालेज आफ एजूकेशन बेगपुर...