सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

Date:

–    8 मार्च को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केस लगाने के दिए निर्देश

होशियारपुर, 28 जनवरी 2025: ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी दिलबाग सिंह जौहल के नेतृत्व में सीजेएम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी राज पाल रावल की ओर से आज जिला और उपमंडल स्तर पर 8 मार्च  को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों, टेलीकॉम कंपनियों और इंश्योरेंस कंपनियों के प्रबंधकों को निर्देश दिए गए कि वे अधिकतम मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में सूचीबद्ध करें। उन्होंने सभी मामलों का समाधान आपसी सहमति से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज अमरजीत सिंह को यह निर्देश दिया गया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से संबंधित चालान सीजेएम की अदालत में भेजे जाएं।

इसके अलावा आज लाला लाजपत राय जी के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल, होशियारपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस हरजिंदर कुमार वर्मा, लीगल एड डिफेंस पवन कुमार भी मौजूद थे। सेमिनार के दौरान बंदियों को लाला लाजपत राय जी के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें नालस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 

सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने बताया कि वर्ष 2024 में विक्टिम कम्पंसेशन के 28 मामलों में 1,04,10,000 रुपए के अवार्ड पास किए गए। 1762 आवेदकों को निःशुल्क कानूनी सहायता दी गई और वर्ष 2024 में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 56,982 मामलों का निपटारा किया गया। 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...