घर ले जाने के झगड़े में कैंची मार कर दूसरी पत्नी की हत्या

Date:

घर ले जाने के झगड़े में कैंची मार कर दूसरी पत्नी की हत्या

जलालाबाद, 7 जुलाई (TTT ): मोहल्ला राजपूतां वाला में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी दूसरी पत्नी की कैंची से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर जलालाबाद के डी.एस.पी. अछरू राम शर्मा एवं थाना सिटी के एस.एच.ओ. ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया।जानकारी के अनुसार रमन कुमार शर्मा उर्फ बावा (55) ने करीब 4 महीने पहले प्रकाश कौर उर्फ गोगी (54) से कोर्ट मैरिज की थी। रमन कुमार शर्मा दशमेश नगर के वाटर वर्क्स नंबर 4 के पास रहता है जबकि महिला मोहल्ला राजपूतां वाला की रहने वाली थी।
पता चला है कि रमन कुमार शर्मा उर्फ बावा अपनी पहली पत्नी की हत्या के मामले में 10 साल की सजा काट चुका है और अब प्रकाश कौर उर्फ गोगी से उसने कोर्ट मैरिज की थी। वह राजपूतां वाला मोहल्ला में अक्सर गोगी के घर आता-जाता था और उसे अपने घर ले जाने के लिए झगड़ा करता था।
आज सुबह करीब 10 बजे रमन कुमार मोहल्ला राजपूतां में आया और प्रकाश कौर पर कैंची से हमला कर दिया। वह उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। उसके बाद घायल महिला को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन यहां के डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट मैडीकल कॉलेज रैफर कर जहां घायल महिला प्रकाश कौर की मौत हो गई। , थाना सिटी के एस.एच.ओ. अंग्रेज कुमार ने बताया कि फरीदकोट जाकर बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...