होशियारपुर 3 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉ. हेमा शर्मा, सचिव श्री श्रीगोपाल शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सविता गुप्ता ऐरी के मार्गदर्शन में कॉमर्स विभाग की ओर से और आई.क्यू.ए.सी के सहयोग से बी.कॉम के विद्यार्थियों के लिए माइंड मैराथन: कॉमर्स क्वेस्ट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रभारी प्रोफेसर डिंपल और प्रोफेसर मनप्रीत कौर थी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हुए प्रतिभागियों की व्यावसायिक कौशल और विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। मुनाफ़े के मस्ताने टीम ने प्रथम स्थान, बही खाता बापू टीम ने द्वितीय स्थान और बैलेंस शीट बाजीगर टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ. सविता गुप्ता ऐरी ने इस अवसर पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों को अपने व्यावहारिक ज्ञान और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ाने के लिए ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और विजेता टीमों का बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर मनीषा ठाकुर, प्रोफेसर हरजोत कौर, डॉ. सचिन, प्रोफेसर महक, प्रोफेसर नेहा, प्रोफेसर जसमनप्रीत कौर और प्रोफेसर पंकज मौजूद थे।
सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में माइंड मैराथन: कॉमर्स क्वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Date: