स्कूल आफ एमीनेंस, mega पीटीएम, किताबों समय पर मिलना, सबने पढ़ाई का स्तर उंचा उठाया
(TTT)आप सरकार ने पंजाब में शिक्षा क्रांति लाकर हमारे बच्चों की सोच को एक नई उड़ान दी है। हमारे विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास में बढ़ावा हुआ है। अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज कर अब बहुत खुश है। उक्त विचार डा. राज कुमार ने विधानसभा हलका दसूहा के गांवों में अपने चुनाव प्रचार दौरान लोगों से सांझे किए। इस मौके पर उनको बताया कि पंजाब में 117स्कूल आफ एमिनेंस बनाए गए थे। जिन में आधुनिक बुनियादी ढांचा, लैब, खेल मैदान, आदि मुहैया करवाए गए है। लुधियाना से इंद्रापुरी स्कूल आफ एमिनेंस में स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है। टैनिस व बास्किटबाल कोर्ट भी बनाए गए है। नए सैशन की किताबें भी 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों तक पहुंच गई है। मैगा पीटीएम द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के बारे माता पिता को भी पूरी जानकारी दी जा रही है। डा. राज ने लोगों को जानकारी दी कि जल्द ही पंजाब के सभी स्कूलों को स्कूल आफ एमिनेंस बनाने की तरफ पंजाब सरकार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्राईमरी सरकारी स्कू्लों का भी स्तर ऊंचा उठाने के लिए आप सरकार स्कूल आफ हैपीनेंस मुहिम तहत इन स्कूलों के लिए 10 करोड के बजट से ईमारत व फर्नीचर आदि में सुधार लाकर, बेहतर सुविधाएं देने का प्लान कर चुकी है। डा. राज ने कहा कि हमारे प्रदेश के भविष्य हमारे बच्चों के लिए इता सोचने व करने वाली सरकार के हाथ ओर मजबूत करने के लिए हमें सभी को मुख्यमंत्री भगवंत मान के मिशन 13-0 को सफल बनाना चाहिए। इस मौके पर मौजूद हलका विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने भी उपस्थित हलका निवासियों को डा. राज कुमार को वोट डालकर सफल बनाने की अपील की। जिससे हमारी टीम में इजाफा होकर आपकी ओर बेहतर सेवा करें।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News