होशियारपुर 1 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):श्री आत्मानंद जैन सभा द्वारा संचालित एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में जैन शिक्षण निधि के प्रधान श्री जीवन जैन जी के मार्गदर्शन में और स्कूल डीन श्रीमती सुनीता दुग्गल और प्रिंसिपल श्रीमती मनु वालिया जी की अध्यक्षता में किंडर गार्डन में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में येलो दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चे पीले रंग की पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे।सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्रों में बहुत ही सुंदर लग रहे थे।किंडरगार्टन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती निधि जैन ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मकसद बच्चों को इस रंग के महत्व के बारे में बताना है। इसमें बच्चों को खेल-खेल में येलो कलर के बारे में अलग-अलग तरह की रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई ।येलो कलर की विभिन्न चीजों से उनको रूबरू भी करवाया गया ।इस अवसर पर प्रधान श्री जीवन जैन जी ने बच्चों को येलो रंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीला रंग ज्ञान और विद्या का रंग है ।यह सुख, शांति, अध्ययन ,विद्वता ,योग्यता, एकाग्रता और मानसिक बौद्धिक उन्नति का प्रतीक है ,जो मन में नए-नए स्वस्थ विचार पैदा करता है ।जीवन के विभिन्न रंगों से उसका परिचय करवाने के लिए हमें रंगीन उत्सव मनाने चाहिए |येलो रंग उमंग व उत्साह का प्रतीक है।
इस अवसर पर जैन शिक्षण निधि के सचिव श्री मानिक जैन और कैशियर श्री साहिल जैन जी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी बच्चों को ऐसी और गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किंडर गार्डन के सभी अध्यापकों का सहयोग रहा ।विभिन्न प्रकार की येलो आकृतियां बनाने में और स्टेज डेकोरेशन में आर्ट एंड क्राफ्ट की अध्यापिका महिमा का विशेष योगदान रहा।