एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल अब सीबीएसई मान्यता प्राप्त – स्टाफ व विद्यार्थियों के लिए गर्वपूर्ण क्षण 

Date:

श्री आत्मानंद जैन सभा द्वारा संचालित एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल के लिए बहुत ही गर्वपूर्ण क्षण था जब उन्होंने सीबीएसई की मान्यता प्राप्त की। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधान श्री जीवन जैन जी की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने सभी का तहे दिल से आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम में श्री आत्मानंद जैन सभा के संरक्षक अजीत जैन, अध्यक्ष राकेश जैन बिल्लू ,उपाध्यक्ष बॉबी जैन, सचिव आदित्य जैन, जैन शिक्षण निधि के सचिव मानिक जैन ,कोषाध्यक्ष साहिल जैन के इलावा पूर्व की मैनेजमेंट के पदाधिकारी रजनीश जैन ,तरसेम लाल जैन ,डॉक्टर रजनीश जैन ,रमन जैन, संदीप जैन, आर्किटेक्ट मनु जैन, नवनीत जैन आदि सदस्य शामिल हुए। इस मौके स्कूल की डीन सुनीता दुग्गल, प्रिंसिपल मनु वालिया के साथ स्टाफ के समूह सदस्य भी मौजूद थे।

अपने स्टाफ के साथ स्कूल की डीन श्रीमती सुनीता दुग्गल व प्रिंसिपल श्रीमती मनु वालिया भी उपस्थित थे। तब प्रधान श्री जीवन जैन जी ने सभी को बताया कि यह मान्यता हमारे विद्यालय से जुड़े हर व्यक्ति की सामूहिक भावना ,दृढ़ निश्चय का प्रमाण है जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। सीबीएसई मान्यता प्राप्त करना केवल एक मील का पत्थर नहीं है यह हमारे जैन समाज का एक सपना था जो हम सभी के कठिन परिश्रम, सामूहिक प्रयास और अटूट प्रतिबद्धता के कारण पूरा हुआ है। प्रधान श्री जीवन जैन इतने भावुक हुए कि आज मेरी टीम ने मेरा भरपूर साथ दिया और हम सब 35 वर्ष बाद इस प्रयास को पूरा कर सके। सीबीएसई की खबर स्टाफ और बच्चों में एक खुशी की लहर लेकर आई ।अपने बच्चों और अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए प्रधान श्री जीवन जैन जी ने कहा कि हम सब मिलकर इस विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और इसे ऐसा केंद्र बनाएंगे जो शिक्षा और प्रगति का प्रकाश स्तंभ बने। जैन शिक्षण निधि के सदस्यों की इस सफलता पर डीन सुनीता दुग्गल व प्रिंसिपल मनु वालिया ने बहुत ही आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए भरसक प्रयत्न करके आगे कदम बढ़ाएंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਤਿੰਨ ਦਿਨ ਰਹਿਣਗੇ CM ਮਾਨ ਅਤੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ, ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਕਰਨਗੇ ਰੈਲੀ ਤੇ ਹੋ ਸਕਦਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ

(TTT)ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ 'ਆਪ' ਸੁਪਰੀਮੋ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਭਲਕੇ...

होशियारपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

(TTT)होशियारपुर , ईद-उल-फितर की नमाज  जालंधर रोड ईदगाह में...