सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में तीन विद्यालयों में से तृतीय से द्वादश तक के पांच सौ छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री चंद्रकांत जी (अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख), रामेश्वर प्रसाद जी (जिला गौ सेवा प्रमुख), संदीप भागी जी (विभाग शारीरिक प्रमुख), भारत गंडोत्रा जी (प्रधान, सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियापुर), संजीव शर्मा (प्रिंसिपल, मॉडर्न न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल), श्री जगमोहन नरूला जी (प्रिंसिपल, जमना दास पब्लिक स्कूल) विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण पुंज ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। मॉडर्न न्यू दिल्ली पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों में आशीमा शर्मा ने प्रथम,
वंशिका शर्मा ने द्वितीय व निर्मल जस्सल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जमना दास पब्लिक स्कूल होशियारपुर की कंचन ने प्रथम, अंकुश राणा ने द्वितीय व उदीप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर के कुलविंदर तक्खी ने प्रथम, अरमीत कौर ने द्वितीय व हरजोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री चंद्रकांत जी ने सभी
विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं बताया कि हम सभी को गौ विज्ञान के विषय में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को शाबाशी देते हुए कहा कि हम सभी के घर में पहली रोटी गाय के लिए निकालकर ही भोजन करना चाहिए। जीवन में नैतिकता का विकास करने के लिए उन्होंने छात्रों को विशेष करने योग्य कार्यों के बारे में भी दुर्लभ जानकारी प्रदान की।
उन्होंने भारतीय संस्कृति और इतिहास की कथाओं के माध्यम से गौ माता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान करके उनके साहस को बढ़ाया। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका उन्हें सम्मानित किया। प्रधान भारत गंडोत्रा ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभी अतिथियों को श्रीफल प्रदान करके उनका सम्मान किया। अंत में सुखना मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।