हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सरस मेला शुरू, स्वयं सहायता समूहों ने लगाए स्टाल
(TTT)हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण और आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिम ईरा सरस मेला फूड कार्निवल 2024 शुरू हो चुका है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य जो है सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं जो हैं उनके लाइवलीहुड बढ़ाने के लिए किया जाता है और फंडिंग जो है इनके रहने से लेकर खाना बनाने से लेकर लेकर सब कुछ वो गवर्नमेंट करती है। इसमें साथ में फूड फेस्टिवल भी लगाया गया है। दिस इज द थर्ड फास्ट फूड फेस्टिवल वी आर डूइंग हेयर। पिछले साल भी हुआ था। इसकी बहुत सराहना हुई थी। टूरिस्ट सीजन जो है शुरू हो रहा है। इसके उद्देश्य से ही जो है फूड फेस्टिवल के हम फूड फेस्टिवल के लिए 20 स्टॉल जो है फूड के लिए लगाए हैं। करीबन और बाकी स्टॉल्स जो आप देख रहे हैं वो सरस मेला हिमाचल के उत्पाद हैं। बाकि स्टेटस के लोग भी इसमें आमंत्रित किए जाते हैं। उनके स्टॉल लगे हैं और उसमें से एक दूसरे स्टेट के बीच में तालमेल भी बढ़ेगा। हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम की जानकारी भी एक दूसरे को मिलती है और लाइवलीहुड बनाने बढ़ाने का ये बहुत अच्छा मौका है