संत समाज व आम जनता पर्यावरण संरक्षण के लिए निभाएं अपनी भूमिका: संत सीचेवाल
राज्य सभा सदस्य ने संत बाबा हरनाम सिंह जी जिआण वालों की 96वीं पुण्यतिथि पर नर्सरी का किया उद्घाटन
होशियारपुर, 15 दिसंबर:(TTT) पद्मश्री व राज्य सभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने संत समाज और आम जनता से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी भूमिका निभाएं। आज उन्होंने गांव जिआण में संत बाबा हरनाम सिंह जी जिआण वालों की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान “रब जी दी नर्सरी” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संगत को पौधे वितरित किए गए और नए पौधों के लिए लिफाफों में बीज लगाए गए। संत सीचेवाल ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए किसान अपने खेतों में विरासती पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि गुरुद्वारों से पौधों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण की यह मुहिम व्यापक रूप से फैल सके।
उन्होंने पौधों की नर्सरी शुरू करने के नेक कार्य के लिए बाबा बलराज सिंह और महंत गगनदीप कौर को बधाई दी और संगत से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर संत सीचेवाल ने भाई घनैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान को एक महान कार्य बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। डॉक्टर दिलबाग सिंह और उनकी टीम के सहयोग से 36 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस मौके पर एसडीएम होशियारपुर संजीव शर्मा, नायब तहसीलदार भुंगा लवदीप सिंह धूत, एसएचओ चब्बेवाल जगजीत सिंह, निर्मला संत मंडल के प्रधान संत संतोष सिंह जी थला, संत अजीत सिंह जी नौली, संत भगवान सिंह जी हरखोवाल, महंत धरमिंदर सिंह जज, जरनैल सिंह गढ़दीवाला, बिक्कर सिंह जिआण के अलावा रक्तदान करने वालों में हरनेक सिंह, सुखप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, गुरसेवक बलबीर सिंह, परमिंदर सिंह, जसवंत राय अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन:
‘रब जी दी नर्सरी’ के उद्घाटन के अवसर पर पौधे और बीज लगाते हुए संत बलबीर सिंह जी सीचेवाल, बाबा बलराज सिंह, महंत गगनदीप कौर, जरनैल सिंह गढ़ीवाल।
पौधों का वितरण करते एसडीएम होशियारपुर संजीव शर्मा, नायब तहसीलदार लवदीप सिंह धूत, एडवोकेट धर्मिंदर सिंह जज।