News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

ऑर्गन डोनेशन के लिए संजीव अरोड़ा की प्रेरणादायक पहल: ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन में सहमति जरूर दें

ड्राईविंग लाईसैंस अप्लाई/रिनियू करते समय अपनी सहमति ’’हां’’ में भरेंः संजीव अरोड़ा

(TTT) रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न कॉलेजों में आर्गन डोनेशन के सम्बन्ध में फलैक्स बोर्ड लगाये जा रहे है। इसी कड़ी के तहत आज पहला बोर्ड रियात बाहरा कॉलेज के कम्पलैक्स में लगाया गया। इस मौके पर कॉलेज के कैम्पस डायरैक्टर श्री चन्द्र मोहन शर्मा , प्रिंसीपल मनिंदर सिंह ग्रोवर (फार्मेसी) व चेयरमैन जे.बी. बहल विशेष तौर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने विद्यार्थियों को नये बने कानून के सम्बन्ध जागरूक करते हुये बताया कि युरोप देश में जब कोई व्यक्ति ड्राईविंग लाईसैंस अप्लाई करता था तो वहां पर कानून के मुताबिक आर्गेन डोनेशन का कॉलम भरना ज़रूरती होता था। इसी के तहत रोटरी आई बैंक के प्रयासों से भारत देश में भी यह कानून लागू करवा दिया। श्री अरोड़ा ने विद्यार्थियों को अपील करते हुये कहा कि वह जब भी अपने लाईसैंस नये बनवाये या रिनियू करवायें तो उस आर्गन डोनेशन वाले कॉलम को ’’हां’’ में भरकर अपनी सहमति ज़रूर करें तांकि आप भी इस पुण्य के काम में भागीदार बन सकें।
इस अवसर पर चेयरमैन जे.सी.बहल ने बच्चों से अपील की कि घर जाकर अपने आस-पड़ोस को भी नेत्रदान व शरीरदान के बारे में जागरूक करें तां जो ज़रूरतमंद व्यक्तियों की समय रहते सहायता की जा सके।
रियात बहारा कॉलेज के कैम्पस डायरैक्टर श्री चन्द्र मोहन शर्मा ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि वइ इस पुनीत कार्य के लिये हमेशा सोसायटी के साथ खड़े हैं और उन्होंनें कहा कि वह बच्चों व स्टाफ को समय-समय पर आर्गन डोनेशन के बारे में कॉलेज की ओर से जागरूक करते रहेंगे। तांकि देश से अन्धेपन को दूर करने का जो प्रयास सोसायटी कर रही है उसे बच्चों के माध्यम से पूरा किया जा सके। इस अवसर पर प्रो. दलजीत सिंह, मदन लाल महाजन, जसवीर कंवर व अन्य उपस्थित थे।
कैप्शनः ड्राईविंग लाईसैंस अप्लाई/रिनियू करने सम्बन्धी रियात बाहरा कॉलेज में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु फलैक्स बोर्ड लगवाते समय प्रधान संजीव अरोड़ा, चन्द्रमोहन शर्मा, मनिंदर सिंह ग्रोवर, जे.बी.बहल व अन्य।

#OrganDonation #SanjeevArora #RotaryEyeBank #DrivingLicenseConsent #CorneaTransplant #EyeDonation #SocialService #OrganDonationIndia #AwarenessCampaign