ज़रूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु आगे आये समर्थ व्यक्तिः संजीव अरोड़ा

Date:

ज़रूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु आगे आये समर्थ व्यक्तिः संजीव अरोड़ा

(TTT) भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में ज़रूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह पर सहायता सामग्री श्री गोपाल मन्दिर, जालन्धर रोड पर भेंट की गई। इस अवसर पर पंडित सतीश मिश्रा द्वारा पूजन कर कन्या के सुखमय वैवाहिक जीवन की प्रार्थना की। इस मौके पर अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने कहा कि बेटियां सभी की सांझी होती हैं और यह एक नही दो घरों की रौनक होती हैं। इनके हंसते चेहरों से ही घरों में खुशियां रहती हैं। इनकी हर खुशी एवं उज्जवल भविष्य के लिये प्रत्येक सामर्थ व्यक्ति को आगे आना चाहिये। श्री अरोड़ा ने कहा कि परिषद का प्रयास रहता है कि जब भी किसी ज़रूरतमंद परिवार की सहायता की जाती है तो उनकी पहचान गुप्त रखी जाती है और इस नेक कार्य में हिज एैक्सीलैंट कोचिंग सैंटर के डायरैक्टर डा. आशीष सरीन का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सचिव राजेन्द्र मोदगिल व दविन्द्र अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद एक समाज सेवी संस्था है जो कि समाज में सेवा एवं संस्कार के अनेकों कार्य करती है। जिनमें ज़रूरतमंद कन्याओं के विवाह पर सहयोग करना, ज़रूरतमंद बच्चो की शिक्षा एवं वर्दियां, स्टेशनरी आदि देना, कृत्रिम अंग प्रदान करना, स्वास्थय लाभ हेतु मेडिकल कैम्प तथा ज़रूरतमंद लोगों को दवाईयां आदि के इलावा अनेको सेवा के प्रकल्प लगाये जाते हैं और समाज में फैली कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर राजेन्द्र मोदगिल, एच.के.नक्कड़ा, दविन्द्र अरोड़ा, टिंकू नरूला, मदन लाल महाजन, डॉ. गुरधीर सिंह जसवाल, अमरजीत शर्मा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, राज कुमार मल्लिक, वरिन्दरजीत सिंह, प्रवीण खुराना, दविंद्र अरोड़ा व अन्य उपस्थित थे।
कैप्शनः ज़रूरतमंद परिवार की कन्या की शादी पर सहायता सामग्री भेंट करते प्रधान संजीव अरोड़ा, राजेन्द्र मोदगिल, एच.के.नक्कड़ा, दविन्द्र अरोड़ा व अन्य।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...