होशियारपुर 1 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):श्री सनातन धर्म सभा (रजि०) दवारा संचालित श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय होशियारपुर (स्थापित 1890) में माँ छिन्नमस्तिका की असीम अनुकम्पा से उपनयन संस्कार दिन शनिवार को तदानुसार 1 फरवरी 2025 को प्रारम्भ किया गया I आज के कार्यक्रम का प्रारम्भ माननीय श्री संदीप तिवाड़ी सपत्निक (सहायक कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर) द्वारा किया गया I उनके द्वारा ज्योतिपूजन तथा नवग्रह पूजन से किया गया I इसके उपरान्त माँ दुर्गासप्तशती का पाठ, हवन एवं यज्ञ कॉलेज परिसर में सम्पन्न किया गया तथा श्री रामायण जी का अखण्ड पाठ भी रखा गया I मान्यता है कि दुर्गा सप्तशती का हवन करने से अनिष्ट का नाश होता है, घर में सुख शांति का वास होता है और गृह कलेश और धन संबंधित परेशानियां भी दूर हो जाती हैंI इसका मूल उद्देश्य मानवों का कल्याण करना है। 2 फरवरी 2025 को ब्राह्मण बटुको को सनातन धर्म की वैदिक परम्परा से जोड़ते हुए वेदमन्त्रो के साथ जनेऊ धारण, गुरुमंत्र एवं दीक्षा का शुभकार्य किया जायेगा, हिंदू धर्मों के 16 संस्कारों में से 10वां संस्कार है उपनयन संस्कार। इसे यज्ञोपवित या जनेऊ संस्कार भी कहा जाता है। “उप” का अर्थ ‘समीप’ और “नयन” का अर्थ ‘ले जाना’ अर्थात् गुरु के पास ले जाना ही उपनयन संस्कार है। प्राचीन काल में इसकी बहुत ज्यादा मान्यता थी। जनेऊ में तीन सूत्र होते हैं। ये तीन सूत्र तीन देवता के प्रतीक हैं अर्थात ब्रह्मा, विष्णु और महेश। यह संस्कार करने से शिशु को बल, ऊर्जा और तेज की प्राप्ति होती है। यही नहीं, शिशु में आध्यात्मिक भाव जागृत होता है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान श्री कमलेश कुमार शर्मा जी ,मन्त्री श्री बिन्दुसार शुक्ला जी ,कॉलेज प्रबन्धक श्री मधुसूदन कालिया जी, श्री राकेश कुमार कैहड़ जी, श्री नरेन्द्र मोहन जी, श्री विष्णु दिगम्बर सूद, श्री शाम सुन्दर मोदगिल जी, श्री अरविन्द सूद जी, श्री खरैती कतना जी, श्री सचिन मल्होत्रा जी , श्री गोपाल गुप्ता जी, श्री रविंदर सैनी जी, श्रीमती शोभा ठकुराल एवं श्री धर्मवीर ठकुराल जी, प्रोफ़ेसर संजीव वर्मा जी,श्री सूर्य वर्मा जी इस शुभ समरोह पर उपस्थित रहे ,इसके इलावा कॉलेज प्राचार्य डॉ नरेश कुमार जी, कॉलेज स्टाफ में विकास जी,विशाल जी,बन्दना जी, मीनाक्षी जी,दीपक जी, श्री मती रविंदर कुमारी, पंकज सूरी जी, मोहिंदर जी,रीना रानी जी एवं सभी छात्रगण भी उपस्थित रहे |
श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज में उपनयन संस्कार का आयोजन
Date: