News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए वोटरों व पोलिंग स्टाफ का किया धन्यवाद

होशियारपुर जिले में शांतिपूर्वक हुआ मतदान

– जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए वोटरों व पोलिंग स्टाफ का किया धन्यवाद

– कहा, 4 जून को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगी वोटों की गिनती

-डिप्टी कमिश्नर ने किया वोट के अधिकार का किया प्रयोग

– पोल एक्टिविटी मानिटरिंग सिस्टम रुम से लिया पोलिंग बूथों का जायजा

होशियारपुर, 1 जून (बजरंगी पांडेय)

होशियारपुर जिले में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने भय-मुक्त, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा के साथ जहां आज अलग- अलग पोलिंग बूथों का दौरा कर वोट प्रक्रिया का जायजा लिया, वहीं उनकी ओर से लोकसभा के सभी 1963 बूथों पर सख्त निगरानी भी रखी जा रही थी, जिसके चलते जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सका। जिला चुनाव अधिकारी-कम -डिप्टी कमिश्न कोमल मित्तल ने विधान सभा हलका 043 –होशियारपुर के नगर सुधार ट्रस्ट के कार्यालय में बने बूथ में वोट के अधिकार का प्रयोग करते हुए अपील की कि लोकतंत्र के इस महा उत्सव में हर वोटर की शमूलियत बहुत जरुरी है। उन्होंने जहां वोट डालने आए वोटरों का उत्साह बढ़ाया, वहीं पोलिंग स्टाफ की हौसला आफजई भी की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे उत्साह से मतदान करने वाले वोटरों का धन्यवाद करने के साथ-साथ वोट प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए पोलिंग स्टाफ की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव- 2024 के मतदान के लिए हुई वोटिंग के बाद 4 जून को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच वोटों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर, मुकेरियां, दसूहा, उड़मुड़, चबेवाल, भुलत्थ और फगवाड़ा की गिनती रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स होशियारपुर में होगी, जबकि विधान सभा क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर और शाम चौरासी की गिनती मल्टी स्किल डेवलपमेंट केंद्र, आई.टी.आई होशियारपुर में होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक मतदान सफल हो सका।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स होशियारपुर में पोल एक्टिविटी मानिटरिंग सिस्टम रुम जिले के सभी बूथों विशेष तौर पर संवेदनशील पोलिंग बूथों का जायजा लिया। उन्होंने वैब कास्टिंग के द्वारा बूथों का जायजा लेने के दौरान संबंधित प्रीजाइडिंग अधिकारियों के साथ फोन पर बातचीत भी की और चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक मतदान यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनिंदा पोलिंग बूथों की चैकिंग करने के दौरान संबंधित चुनावी स्टाफ को पूरी जिम्मेदारी और नियमों के मुताबिक ड्यूटी निभाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी बूथ पर कोई समस्या सामने आती है, तो तुरंत उनसे संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने जनरल पर्यवेक्षक डा. आर. आनंदकुमार व व्यय पर्यवेक्षक पवन कुमार खेतान के साथ सरकारी कन्या स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी के बूथों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का जायजा भी लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजे तक लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में वोटिंग प्रतिशत 9.66, सुबह 11 बजे तक 22.74 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 37.07 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 44.65 प्रतिशत, शाम 5 बजे तक 52.39 प्रतिशत मतदान हुआ था।