सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर निगम कर्मचारियों को वोट डालने के लिए जागरुक किया
होशियारपुर 18 मई (बजरंगी पांडेय )आज सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम होशियारपुर रजि. द्वारा विभिन्न जोनों में जा कर कर्मचारियों को समूह यूनियन द्वारा वोट डालने के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर प्रधान करनजोत आदिया ने कहा कि एक-एक वोट कीमती है और हमें अपनी वोट जरुर डालनी चाहिए। यूनियन की तरफ से कर्मचारियों को पुरजोर अपील की गई। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन के वाईस प्रधान सोम नाथ आदिया, बिक्रमजीत बंटी, हरबिलास बलराम भट्टी, महिंदर, कैलाश कुमार, देव कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, आशु, अनिल कुमार, विपन कुमार आदि उपस्थित थे।