News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सचदेवा स्टॉक्स साइक्लोथॉन आज, होशियारपुर वाले आज रचेंगे इतिहास साइक्लोथॉन की सफलता के लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग देगा-सचदेवा

सचदेवा स्टॉक्स साइक्लोथॉन आज, होशियारपुर वाले आज रचेंगे इतिहास साइक्लोथॉन की सफलता के लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग देगा-सचदेवा

(TTT) होशियारपुर। फिट बाइकर क्लब होशियारपुर ने आज 10 नवंबर 2024 को होने वाले सचदेवा स्टॉक्स साइक्लोथॉन सीजन-4 की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, यह प्रगटावा क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने किया और बताया कि जिला प्रशासन ने सफलता के लिए हर संभव प्रयास किया है, इस समय परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस साइक्लोथॉन का थीम ड्रग और प्लास्टिक फ्री पंजाब रखा गया है और मशहूर पंजाबी कलाकार गुरप्रीत घुग्गी भी इस साइक्लोथॉन का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में होने वाला यह साइक्लोथॉन भारत का सबसे बड़ा साइक्लोथॉन होने जा रहा है। छोटे बच्चों के लिए यह लाजवंती स्टेडियम से शुरू होगा, भगवान महावीर, भगवान वाल्मीक चौक, टांडा बाईपास से होते हुए फिर लाजवंती स्टेडियम में समाप्त होगा। इसी तरह 10 साल से ज्यादा के प्रतिभागियों के लिए यह साइक्लोथॉन होशियारपुर के विभिन्न स्थानों से 20 किलोमीटर की दूरी तैय करेगा। इस साइक्लोथॉन में 4 से 80 साल तक के लोग भाग ले रहे हैं, उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन को हरी झंडी सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल लाजवंती स्टेडियम से दिखाएंगे, जहां से 10 साल से कम उम्र के बच्चों की शुरुआत होगी सुबह 7 बजे और उससे ऊपर वालों को सुबह 8.30 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस साइक्लोथॉन को कवर करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स की एक टीम आ रही है। इस मौके पर उत्तम सिंह साबी, दौलत सिंह, तरलोचन सिंह, सौरव शर्मा, रोहित बस्सी आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन-क्लब के सदस्य जानकारी देते समय।