सचदेवा स्टॉक्स साइक्लोथॉन-4, आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन – परमजीत सचदेवा श्री गुरु हरिकृष्णन पब्लिक स्कूल में छात्र लामबंद किए

Date:

सचदेवा स्टॉक्स साइक्लोथॉन-4, आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन – परमजीत सचदेवा
श्री गुरु हरिकृष्णन पब्लिक स्कूल में छात्र लामबंद किए

होशियारपुर।(TTT) फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा 10 नवंबर 2024 को आयोजित किए जा रहे सचदेवा स्टॉक्स साइक्लोथॉन सीजन-4 में प्रतिभागियों के पंजीकरण का आज 31 अक्टूबर को आखिरी दिन है और अब तक हजारों लोग पंजीकरण करवा चुके हैं, यह जानकारी कलब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने अपनी टीम के साथ श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल पंडोरी खजूर पहुंचकर छात्रों को साइक्लोथॉन के बारे में जानकारी देते समय दी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल किरणप्रीत कौर ने क्लब के सदस्यों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया। इस समय परमजीत सचदेवा ने बताया कि होशियारपुर में होने जा रहा यह साइक्लोथॉन भारत का सबसे बड़ा साइक्लोथॉन होगा। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन

में हिस्सा लेने वाले लोगों को 1 से 9 नवंबर तक टी-शर्ट सचदेवा सटाकस के बूलावाड़ी स्थित मुखय दफतर में दी जाएगी और 10 नवंबर को सुबह 6 बजे से लेकर 7.30 वजे तक टी-शर्ट लाजवंती स्टेडियम में जहां साइक्लोथॉन की शुरुआत होगी वहा पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन को सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर उत्तम सिंह साबी, दौलत सिंह, तरलोचन सिंह, सौरव शर्मा, रोहित बस्सी आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन- विद्यार्थियों को जानकारी देते परमजीत सिंह सचदेवा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਹਨੇਰੀ-ਤੂਫ਼ਾਨ ਨਾਲ ਟੁੱਟ ਗਏ ਖੰਭੇ, ਮੁਰੰਮਤ ਕਰਦਿਆਂ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਨਾਲ ਵਾਪਰ ਗਿਆ ਹਾਦਸਾ

ਭਵਾਨੀਗੜ੍ਹ (ਕਾਂਸਲ)- ਇਲਾਕੇ ਅੰਦਰ ਤੂਫਾਨ ਕਾਰਨ ਬਿਜਲੀ ਸਪਲਾਈ ਵਾਲੇ ਖੰਭੇ...

खुशी-खुशी निकाह करने पहुंचा…. फिर दूल्हे ने चेहरे से उठाया घूंघट, तो निकल गई चीख

मेरठ: यूपी आजकल सास दामाद, समधी-समधन और दूल्हा-दुल्हन की खबरों...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कल से भारत के चार दिवसीय दौरे पर: PM मोदी से मिलेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को भारत...