
होशियारपुर।(TTT) फिट बाइकर क्लब होशियारपुर की तरफ से 6 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर साइक्लोथॉन सीजन-7 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने यहां सचदेवा स्टॉक्स के मुखय कार्यालय में क्लब सदस्यों के साथ बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रात 7 बजे लोकसभा सदस्य डा. राज कुमार चब्बेवाल, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन व एसएसपी संदीप कुमार मलिक संयुक्त रूप से इस साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि इस साइक्लोथॉन में 55 विभिन्न शहरों से 350 साइकलिस्ट भाग लेने जा रहे हैं तथा इस साइक्लोथॉन का थीम नशे के विरुद्ध युद्ध रखा गया है, जोकि पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध शुरू किया गया अभियान है। साइक्लोथॉन शुरू होने से पहले नशीले पदार्थों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन के लिए साइकलिस्ट सुबह छह बजे सचदेवा स्टॉक्स के मुखय कार्यालय पहुंचेंगे, जहां आशा किरण स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चों द्वारा विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान साइकलिस्ट होशियारपुर से टांडा-चौलांग तक 100 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और फिर वापस होशियारपुर पहुंचेंगे। परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस समय क्लब की ओर से आशा किरण स्कूल की कमेटी को 1 लाख 40 हजार की राशि का चेक सौंपा जाएगा। इस समय उत्तम सिंह साबी, मुनीर नाजर, संजीव सोहल, उोकांर सिंह चब्बेवाल, अमरिंदर सैनी, गुरविंदर सिंह, तरलोचन सिंह, गुरमेल सिंह, हरकृशन काजला, रोहित बस्सी, सौरव शर्मा, दौलत सिंह, सागर सैनी आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन – साइक्लोथॉन के बारे में जानकारी देते परमजीत सचदेवा व अन्य।

