
एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में बच्चों ने पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए रखा मौन

(TTT)श्री आत्मानंद जैन सभा, होशियारपुर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लोगों की जान चली जाने पर रोष प्रकट किया और हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र से कड़ी कार्यवाही की मांग की क्योंकि यह हमला देश की एकता और शांति पर सीधा हमला है।जिसने पूरे देश को हिला दिया है।इस हमले से कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। सुबह की विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों ने मौन रख कर इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि प्रकट की। जैन शिक्षण निधि के प्रधान श्री जीवन जैन जी ने कहा कि धरती के स्वर्ग में ऐसा दर्दनाक हादसा होगा ये कभी सोचा नहीं था।इस हमले में निर्दोष लोगों की जान ली गई और पूरा देश इस से आहत हुआ है।फिर भी हमारे वीर जवानों ने साहस के साथ स्थिति को संभाला और हमलावरों का डट कर मुकाबला किया।सेक्रेटरी श्री मानिक जैन ने कहा कि शहीदों की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते ।आतंकवादियों का यह कृत्य मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है ।कैशियर श्री साहिल जैन जी ने कहा कि हर भारतीय का दिल इस हमले में आहत है क्योंकि यह 2019 में पुलवामा के बाद घाटी में सबसे बड़ा हमला है।प्रधान श्री जीवन जैन जी ने आज एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल बंद की घोषणा करते हुए कहा कि सारा जैन समाज इस भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है और जिन परिवारों ने अपने परिजन खोए हैं उनके साथ सहानभूति प्रकट करते हैं।यह जरूरी है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

