प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिला होशियारपुर के 259 लाभार्थियों को 3 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे घर बनाने के लिए:-सांसद राजकुमार चब्बेवाल
चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के32 लाभार्थियों को घर बनाने के लिए1.5 लख रुपए की केंद्र लाभार्थी स्कीम के तहत 48 लख रुपए के सैंक्शन लैटर दिए
होशियारपुर, 13 सितंबर: सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने आज प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) एवं ग्रामीण विकास और पंचायती राज पंजाब सरकार की योजना के तहत होशियारपुर जिले के 259 लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 3 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का और सुरक्षित आवास प्रदान करना है।इस अवसर पर. डॉ जितेंद्र और डॉक्टर इशांक विशेष तौर पर उनके साथ उपस्थित थे सांसद चब्बेवाल ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह राशि जिले के जरूरतमंद परिवारों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदान की जाएगी। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को अपने घर के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की आवास संबंधी समस्याओं का समाधान होगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।कार्यक्रम के दौरान सांसद ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के 32 लाभार्थियों को 48 लाख रुपये के सैंक्शन लैटर भी प्रदान किए। प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये की सहायता की सैंक्शन लेटर जारी की गई, जो केंद्र सरकार की लाभार्थी स्कीम के तहत है। इस अवसर पर लाभार्थियों ने सांसद और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सहायता उनके जीवन में एक नई रोशनी लाएगी और उन्हें अपने परिवार के लिए सुरक्षित घर बनाने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा गरीब परिवारों के घरों की छत्तों की मरम्मत के लिए दी जा रही विशेष सहायता राशि की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में विशेष ध्यान दे रही है कि ग्रामीण और गरीब परिवारों के घरों की मरम्मत की जाए, जिससे उनके घर सुरक्षित और टिकाऊ बन सकें। छत्तों की मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशि सीधे उन परिवारों के बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।सांसद ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। इस योजना में चयनित परिवारों को सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करके और जरूरतमंद लोगों की पहचान करके सहायता दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और इस योजना के प्रति अपना समर्थन जताया। लाभार्थियों ने सरकार और सांसद का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें अब अपने घर के निर्माण का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है।सांसद राजकुमार चब्बेवाल नहीं बताया कि अब तक ब्लॉक दसूहा के 47, ब्लॉक गढ़शंकर के 33, ब्लॉक हाजीपुर के 39, होशियारपुर ब्लॉक 1 के 21, होशियारपुर ब्लॉक 2 के 40, ब्लॉक मुकेरियां के 35, ब्लॉक टांडा के 40 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा और जल्द ही इन लाभार्थियों को उनके सैंक्शन लेटर दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले के बाकी ब्लॉकों को सैंक्शन लेटर जारी करवाने की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उनकी राशि जारी करवा दी जाएगी।