News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के प्रधान विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया

रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के प्रधान विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया

(TT)होशियारपुरः रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के प्रैस सचिव नरेश कुमार साबा ने एक प्रैस ब्यान द्वारा बताया कि रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल की ओर से मुहल्ला जगतपुरा, रेलवे रोड पर रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के प्रधान विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के जि़ला सचिव रोटेरियन हर्षविन्दर बतौर मुख्य शामिल हुये। क्लब के सहायक गर्वनर रोटेरियन भूपिन्दर कुमार ने इस समारोह में विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर एक ज़रूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति को व्हील चेेयर भेंट की गई तथा एक आंगनबाड़ी सैंटर को 6 कुर्सियों भी मुहैय्या करवाई गईं। क्लब के सहायक गर्वनर भूपिन्दर कुमार ने अपने विचार प्रगट करते हुये कहा कि रोटरी क्लब की ओर से ट्राई साईकलज़ तथा व्हील चेयरज़ ही भेंट करने के प्रोजैक्ट नहीं लगाये जाते, क्लब की ओर से बड़े प्रोजैक्ट भी लगाये जाते हैं। सरकारी प्राईमरी स्कूल योधामल में स्कूल के बच्चों के लिये क्लब की ओर से 50,000 रूपये खर्च करके शैड तैयार किया गया है तथा 40,000 रूपये की लागत के साथ गांव जहांनखेलां के बस स्टैंड पर क्लब की ओर से ठंडे पीने वाले पानी का वाटर कूलर लगाया गया है। भविष्य में और बड़े प्रोजैक्ट लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर पास्ट प्रैज़ीडैंट जरनैल सिंह धीर, पास्ट गर्वनर राजन सैनी, हर्षविन्दर सिंह, कुलदीप सिंह पत्ती, मनदीप सिंह, नरेश कुमार हांडा ने भी अपने विचार प्रगट किये। इस अवसर पर विश्व बन्धु, विजय कुमार, मनदीप सिंह, नरेश कुमार साबा, रोटरी क्लब के अन्य मैंबरों के इलावा मुहल्ला निवासी उपस्थित थे।