रोटेरियन अवतार सिंह के सिर पर सजा रोटरी मिड टाऊन का ताज

Date:

रोटेरियन अवतार सिंह के सिर पर सजा रोटरी मिड टाऊन का ताज

(TTT)आज स्थानीय होटल में रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन का अवार्ड फंक्शन व इंस्टालेशन सरमनी का आयोजन प्रधान ए.एस. अरनेजा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्टेज का संचालन पूर्व प्रधान गोपाल वासुदेवा व इन्द्रपाल सचदेवा ने बाखूबी निभाया। समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर

ज़िला गर्वनर 2025-26 रोटेरियन रोहित ओबराये व गैस्ट आफ ऑनर श्री अमरजीत सिंह चीफ इंजीनियर इरीगेशन पंजाब ने अध्यक्षता की। सचिव 23-24 इन्द्रपाल ने वर्ष में किये अपने समाज कल्याण के प्रोजैक्टस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोटरी मिड टाऊन द्वारा वर्ष 2023-24 में कुल 36-प्रोजैक्टस समाज कल्याण के लगाये गये जिनकी कोस्ट 3 से ऊपर थी। प्रधान 23-24 रोटेरियन अमरजीत अरनेजा ने अपने कार्यकाल में जिन मैंबरों ने उनका सहयोग किया उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य मेहमान रोटेरियन रोहित ओबराये ने रोटरी कालर एक्सेंज करने वर्ष 24-25 के लिये रोटेरियन अवतार सिंह को प्रधान की चेयर पर बिठाया व उनको प्रधान के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नव-नियुक्त प्रधान अवतार सिंह ने सभी मेहमानों व सदस्यों का आभार प्रकट किया व उन्होंने कहा कि वह इस पद पर रहकर समाज कल्याण व शिक्षा में हर तरह से सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने अपनी नई टीम की घोषणा भी की जिसमें वर्ष 24-25 में सचिव रोटेरियन डॉ.अमनदीप सिंह, कार्यकारी सचिव रोटेरियन मनोज ओहरी, वाईस प्रैज़ीडैंट रोटेरियन अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन डी.पी कथूरिया, ज्वाईंट सैक्टरी रोटरी एल.एन.वर्मा व रोटेरियन विक्रम शर्मा, सतीश गुप्ता, रोटेरियन प्रवीण पलियाल, गोपाल वासुदेवा, प्रवीण पब्बी, रोटेरियन जगमीत सेठी, रोहित चोपड़ा, जतिन्दर कुमार, जोगिन्दर सिंह, लोकेश मेनरा, जे.एस.भोगल, राजेश गुप्ता, जतिन्दर दुग्गल, राकेश कपूर, संजीव शर्मा, सुरेश अरोड़ा व संजीव ओहरी को लेपल पिन लगाकार वर्ष 2023-25 में अपनी टीम में जगह दी। मुख्य मेहमान का बॉयोडाटा श्रीमति अम्बिका ओहरी ने पढ़ा। मुख्य मेहमान रोटेरियन रोहित ओबराये ने क्लब के प्रोजैक्ट ’गिफ्ट आफ साईट’ की प्रशंसा की जिसमें उन्होंने कहा कि कल्ब द्वारा अब तक 450 के करीब अन्धेरी ज़िन्दगियों को रोशनी दी जा चुकी है जो कि एक मानवता की सेवा में सबसे बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें साक्षरता के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिये कार्य करना होगा व जल संकट को दूर करने के लिये हमें पेड़ लगाने होंगे। प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन जे.एस.भोगल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान व गैस्ट आफ ऑनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्लब के सीनियर मैंबर रोटेरियन एल.एन.वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर रोटेरियन योगेश चन्द्र सैनी, श्रीमति अरूणा ओबराये, श्रीमति लखविन्द्र कौर, रोटेरियन बिन्दर सिंह आदि शामिल थे। इस समारोह में तीन नये सदस्यों को लेपिल पिन लगाकर रोटरी परिवार में शामिल किया गया जिसमें रोटेरियन संदीप शर्मा, डॉ.एच.एस. ओबराये, रजनीश कुमार गुलियानी आदि मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...