हिमाचल में बर्फबारी शुरू, ताबो में -12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान; शीतलहर का अलर्ट
((TTT)एक हफ्ते के बाद जिला कुल्लू व लाहौल घाटी में मौसम फिर से बदल गया है। पहले से ही दुश्वारियों का सामना कर रहे जिलावासियों की मुश्किलें अभी और सताएंगी। शुक्रवार सुबह से ही रोहतांग, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सैलानियों को रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ न जाने की हिदायत दी है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू व लाहौल में करीब 15 बस रूट प्रभावित हैं और करीब 15 सड़कें चार दिनों से अवरूद्ध हैं। शिमला के नारकंडा में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। अब तक नारकंडा में दो इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके चलते यातायात को सैंज से लुहरी/सुन्नी के रास्ते शिमला की ओर मोड़ दिया गया है।