दिनदहाड़े बिजली कर्मचारियों की मोटरसाइकिल लेकर लुटेरे फरार
बटाला, 12 जुलाई (मुस्कान सिंह): 3 अज्ञात नकाबपोश युवकों द्वारा बिजली कर्मचारी की मोटरसाइकिल लेकर फरार होने का – मामला सामने आया है।इस संबंध में थाना कोटली सूरत -मल्ली पुलिस को दर्ज करवाए बयान में निर्मल सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी गांव भोलेके ने लिखवाया कि वह पंजाब राज्य बिजली बोर्ड कार्यालय टैक्निकल-2 सिटी बटाला से ड्यूटी कर अपने घर गांव भोलेके जा रहा था। इस दौरान जब वह गांव बम्ब स्थित नहरी रजबाहे के पास पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात युवक आए जिन्होंने अपने मुंह बांधे हुए थे और अपना मोटरसाइकिल उसके आगे खड़ा कर उसे रोक लिया। उनके बाद एक किरच भी थी जिससे वह डर गया और खेतों की ओर भाग गया।बयानकर्ता के अनुसार कुछ देर बाद उसने आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी जिसे उक्त नकाबपोश लेकर फरार हो चुके थे। इस मामले को लेकर ए. एस. आई. पंजाब सिंह ने कोटली सूरत मल्ली थाने में 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
दिनदहाड़े बिजली कर्मचारियों की मोटरसाइकिल लेकर लुटेरे फरार
Date: