रिटा. एयर मार्शल रमेश राय ने आशा किरन स्कूल का किया दौरा

Date:

होशियारपुर। रिटा. एयर मार्शल रमेश राय की तरफ से जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया गया, कर्नल गुरमीत सिंह की प्रेरणा से स्कूल में पहुंचने पर उनका होस्टल एंड स्कूल कमेटी के चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह की अगुवाई में स्वागत किया गया और उन्हे स्कूल में चलाई जाने वाली गतिविधियों के प्रति जानकारी दी। इस मौके स्कूल कमेटी के सेके्रटरी हरबंस सिंह ने जानकारी दी कि इस समय स्कूल में ट्रेनिंग इंसटीचयूट, जेएसएस आशा किरन पिंगलवाड़ा, स्पेशल स्कूल कक्को चलाया जा रहा है। बता दे कि रमेश राय की बहन विजय लक्षमी फरहार पहले ही स्कूल के साथ जुड़े हुए है ओर उन्होंने स्कूल के एक बच्चे को भी अडापट किया हुआ है। इस मौके रमेश राय की तरफ से स्कूल को 25 हजार रुपए की राशि भेट की गई। इस समय कर्नल गुरमीत सिंह, हरबंस सिंह, राम आसरा, प्रिंसीपल शैली शर्मा भी हाजिर रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਤਿੰਨ ਦਿਨ ਰਹਿਣਗੇ CM ਮਾਨ ਅਤੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ, ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਕਰਨਗੇ ਰੈਲੀ ਤੇ ਹੋ ਸਕਦਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ

(TTT)ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ 'ਆਪ' ਸੁਪਰੀਮੋ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਭਲਕੇ...

होशियारपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

(TTT)होशियारपुर , ईद-उल-फितर की नमाज  जालंधर रोड ईदगाह में...