रेशमा सेबेस्टियन का वीडियो शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह के नाम पर फर्जी दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

Date:

रेशमा सेबेस्टियन का वीडियो शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह के नाम पर फर्जी दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

(TTT) मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी वायरल है। इस वीडियो में एक महिला बॉलीवुड गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। यूजर्स का दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह हैं।

फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल दावे की पड़ताल की, जिसमें यह फर्जी निकला। डेस्क ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम यूजर रेशमा सेबेस्टियन हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “अपने शहीद पति को मिला हुआ शौर्य चक्र और एक करोड़ रुपए लेकर ससुराल छोड़ कर जाने वाली पत्नी को देखिए… अभी महीना भर नहीं हुआ है…ससुराल में शहीद अंशुमन के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है, ये शहीद की आंखिरी निशानी भी वहा से ले आई है, उन्होंने अपने बेटे का सम्मान, कीर्ति चक्र हाथ में लेकर भी नहीं देखा..कैसी विडम्बना हैं भाग्य की देखिए जिसको फर्क नहीं वो सब पा गईं और मौज में है,

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...