सरकारी कॉलेज होशियारपुर में गणतंत्र दिवस का आयोजन
होशियारपुर 26 जनवरी (बजरंगी पांडेय): होशियारपुर के सरकारी कॉलेज में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया।इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल अनीता सागर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के स्टॉफ और विद्यार्थियों को इस दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इतिहास विभाग के प्रमुख रंजीत कुमार ने आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले तथा शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. जसवीरा अनूप मिन्हास, रेड रिबन क्लब तथा एन. एस. एस इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के अतिरिक्त कॉलेज स्टॉफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
सरकारी कॉलेज होशियारपुर में गणतंत्र दिवस का आयोजन
Date: