News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर में पूर्ण उल्लास एवं उत्साह साथ मनाया गया गणतंत्र पर्व

डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में पूर्ण उल्लास एवं उत्साह साथ मनाया गया गणतंत्र पर्व
(आइए, आने वाली पीढ़ी के लिए आशाजनक भविष्य का निर्माण करें – डॉ.अमित गुप्ता)


होशियारपुर 28 जनवरी(बजरंगी पांडे):डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार, सचिव श्री डी. एल. आनंद तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के दिशानिर्देश में पुनीत राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शो का प्रतीक तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराता रहे, इसी भाव साथ ही ध्वजारोहण मुख्यातिथि श्रीयुत् डॉ. अमित गुप्ता, चर्मरोग विशेषज्ञ के करकमलों से हुआ। देशभक्ति की भावना हमारे दिलों को बेहतर भारत के निर्माण के लिए गर्व और समर्पण से भर दे, ऐसी कामना कर संस्था के टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टॉफ तथा विद्यार्थियों ने भी राष्ट्रीय एकता की भावना उत्पन्न करने वाले इस पर्व में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए झंड़े को सलामी दी। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण का वातावरण वंदे मातरम् तथा भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में सभी को अपने संविधान के प्रति कृतज्ञ और निष्ठावान रहने तथा अपनी स्वतंत्रता की रक्षा हेतु जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि आओ अतीत का सम्मान करें, वर्तमान का जश्न मनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए आशाजनक भविष्य का निर्माण करें। इस अवसर पर छात्रा भारती ने- ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी’, रूहानीजोत कौर ने ‘आओ तिरंगा लहराएं ‘ जगजोत, आरज़ू ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ तथा आसिफ़ उल्ला खां ने ‘अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनाएंगे’ गीतों से माहौल को देशभक्ति के रंग से रंग दिया।
प्रिंसिपल डॉ. विनय कुमार ने समारोह के सफल आयोजन के लिए वाइस प्रिंसिपल डॉ. राजीव शर्मा, प्रोग्राम कन्वीनर डॉ. कुलवंत राणा सहित सभी को बधाई देने के साथ ही आभार व्यक्त करते हुए मौलिक अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्त्तव्यों प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को समझने की बात पर बल दिया। मंच संचालक की भूमिका सहायक प्रो. रीना सहोता ने बखूबी निभाई।