डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर में 76वे गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन
डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार और सचिव श्री.आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन और प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत क्लब’ की ओर से 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूर्ण देशभक्ति की भावना से किया गया ,जिस का थीम ‘स्वर्णिम भारत-विरासत और विकास’ रहा I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री.आर.एम.भल्ला जी ने पूर्ण सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया I इस अवसर पर कमेटी सदस्य श्री सुभाष गाँधी तथा कॉलेज का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था Iप्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने सभी उपस्थित अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया तथा कहा कि देश के सच्चे नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हमें देशभक्ति की भावना से पूर्ण होकर देश की रक्षा करते हुए उसे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करें Iबी.एड. के छात्रों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर भाषण, गीत ‘ख़ुशी के गुनगुनाते बढ़ते जाए हम’ और ‘ए वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू’ गाकर सभी का मन देशभक्ति की भावना से भर दिया I छात्रों ने समूह नृत्य तथा भांड जैसी प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मनोरंजन किया Iइस अवसर पर प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने सभी को इस महान दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि आज हम संविधान में अपने विश्वास की पुनः पुष्टि करें और सभी नागरिकों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों Iमुख्य अतिथि सचिव श्री.आर.एम.भल्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन बहुत शुभ दिन है I देशवासियों के बलिदानों से ही आज यह आज़ादी हमें प्राप्त हुई है ,पर इस आज़ादी और देश को बचाने का दायित्व आज की युवा पीढ़ी पर है ,इसलिए आज हम सभी को यह प्रण करना चाहिए कि हम नशों से दूर रह कर निःस्वार्थ भाव से देश की उन्नति में योगदान डालेंगे I अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया I