गऊ पूजन एवं पौधारोपण कर रेनू अरोड़ा ने मनाया अपना जन्मदिन, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
(TTT) भारत विकास परिषद व रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की धर्मपत्नी रेनू अरोड़ा ने अपना जन्मदिन गऊ पूजन एवं पौधारोपण कर मनाया।
इस अवसर पर श्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि उनके परिवार में हर खुशी के मौंको पर गऊ पूजन एवं पौधारोपण के साथ-साथ ज़रूरतमंदों की सहायता के लिये खाद्य पदार्थ भी भेंट की जाती है तथा हमारे धर्म ग्रन्थों का भी यही उपदेश है।
इस अवसर पर रेनू अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने खुशी के मौको को ज़रूरतमंदो की सहायता कर के मनाने चाहिये व उस दिन पौधारोपण भी ज़रूर करें तथा एक पौधा अपने नाम का प्रत्येक जन्मदिन पर तथा एक-एक पौधा बड़े बज़ुर्गों के नाम का अवश्य लगायें तां जो आने वाली पीडि़यों को भी पता चल सके कि यह पौधा हमारे परिवार का ही सदस्य है और उन्होंने कहा कि यह सन्देश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें तां जो अधिक से अधिक पौधे लगाये जा सकें क्योंकि पर्यापरण संरक्षण हम सभी का फर्ज है।
कैप्शनः गऊशाला में गऊ पूजन उपरांत गऊमाता को हरा चारा व गुड़ खिलाते हुये रेनु अरोड़ा और संजीव अरोड़ा।